आगरालीक्स…आगरा में भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े फायरिंग. दहशत में लोग. वीडियो के लिए करें क्लिक
आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत फैल गई. यह पेट्रोल पंप भाजपा विधायक का बताया गया है. बताया जाता है कि कल दो दोस्तों ने शराब पी थी जिसमें एक की घर पहुंचकर मौत हो गई. इस पर आज दोनों पक्ष पेट्रोल पंप पर आमने—सामने आ गए और फायरिंग कर दी. इससे यहां दहशत का माहौल हो गया. फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
निबोहरा क्षेत्र के रहने वाले जीता पुत्र निहाल सिंह ने बुधवार को अपने दोस्त जितेंद्र सिंह और अन्य युवक के साथ शराब पी थी. रात में जीता की मौत हो गई. इस पर जीता के परिजनों ने जितेंद्र पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुरुवार दोपहर को जितेंद्र पक्ष के लोग राजाखेड़ा मार्ग स्थित विधायक के पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे तभी वहां पर जीता पक्ष के लोग भी आ गए.
इससे पेट्रोल पंप पर ही दोनों पक्ष आमने—सामने आ गए और विवाद होने लगा. इस दौरान किसी ने यहां तमंचे से फायरिंग कर दी जिससे दहशत फैल गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई तो पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है.