आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टर दीदी संग महिलाओं और बच्चों ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे, सेल्फी का क्रेज, गिफ्ट पाकर खिले चेहरे, खूब हुआ मस्ती और मनोरंजन, 207 मरीज भी देखे…
एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा, जिसका लाभ 207 महिला, पुरुष और बच्चों को मिला। इसके अलावा खूब मस्ती और मनोरंजन भी हुआ। स्मृति, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, फौगसी वाईटीपी कमेटी, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, आईएचआरओ के सहयोग से आयोजित शिविर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला। डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ नीहारिका मल्होत्रा, डॉ सरिता दीक्षित, डॉ प्रज्ञा देव शर्मा, डॉ उमेश वर्मा, डायटीशियन कीर्ति पांडे ने सेवाएं प्रदान कीं।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/05/4-2.jpg)
बॉलीवुड फेम कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी ने त्वचा से सम्बंधित परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया। ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमडी, अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई। दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया। मदर्स डे सेलिब्रेशन में माताओं और गर्भवती महिलाओं के लिए नेल पेंट सैशन हुआ। हर घण्टे पर लकी ड्रॉ खोले गए जिसमें महिलाओं ने आकर्षक उपहार जीते,साथ ही उन्हें हेल्दी फ़ूड उपलब्ध कराया गया। प्रोफेशनल सिंगर अनंत पचौरी ने फ़िल्मी गीतों से समां बांधा।
अस्पताल कीं प्रमुख डॉ जयदीप मल्होत्रा ने गर्भवती महिलाओं को एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों के बीच खुद का ध्यान रखने की सलाह दी। निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में तनाव, माइग्रेन, जोड़ों के दर्द, अनियमित माहवारी, एनीमिया जैसी शिकायतें सामने आई हैं। जिसके लिए परामर्श के बाद जांचें कराई गई और दवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। डॉ नीहारिका मल्होत्रा ने एक मां के महत्व पर व्याख्यान दिया। लोगों से आग्रह किया कि अपने माता-पिता का हमेशा सम्मान करें। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर गर्भवती महिलाओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई। आशीष खन्ना, आलोक जैन, अरुण, विमल आदि ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।