Agra police take action for using modified silencer in Bike & Scooty #agranews
आगरालीक्स.. (Agra News 1st September)आगरा में बाइक के साइलेंसर की आवाज से लोग सहम रहे हैं।पुलिस मोडीफाइड साइलेंस लगाकर अजीब तरह की तेज आवाज करने वाली बाइक और स्कूटी के चालान कर रही है। हर चौराहे पर मोडीफाइड साइलेंसर लगी हुई बाइक और स्कूटी के चालान किए जा रहे हैं।
आगरा में बुलट, बाइक और स्कूटी के साइलेंसर की आवाज से लोग सहम रहे हैं, एमजी रोड से लेकर कॉलोनियों में युवा मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक दौडा रहे हैं। आगरा पुलिस ने मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक और स्कूटी दौडाने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
चौराहे पर रेड लाइट होते ही बाइक के साइलेंसर की जांच
भगवान टाकीज, हरीपर्वत सहित सभी चौराहों पर रेड लाइट होते ही यातायात पुलिस कर्मी बाइक के साइलेंसर की जांच करना शुरू कर देते हैं। बुलट के साइलेंसर की जांच अनिवार्य रूप से की जा रही है। मोडीफाइड साइलेंसर मिलने पर चालान किया जा रहा है।