बीएड में बढाए गए नंबर
बीएड 2012 13 के मूल्यांकन प्रभारी प्रोपफेसर हरि मोहन शर्मा थे और सस मूल्यांकन प्रभारी डॉ मोहम्मद अरशद। आरोप है कि इन दोनों ने दलालों से मिलकर बीएड में बडे स्तर पर नंबर बढाए हैं और रोल नंबर भी जनरेट किए हैं। अभी भी नंबर बढाने का खेल चल रहा है। विवि में बीएड के चार्ट तक जमा नहीं किए गए हैं।
शिक्षकों की हुई बैठक
प्रोपफेसर हरि मोहन शर्मा केएमाआई के निदेशक के पद से रिटायर होने के बाद अब जेएस विवि शिकोहाबाद के कुलपति हैं। उनके बीएड फर्जीवाडे में फंसने पर विवि के खंदारी परिसर में शिक्षकों की बैठक हुई। किसी तरह मामले को रफा दफा करने के लिए शिक्षकों की लॉबी सक्रिय हो गई है। इस मामले में जब प्रोफेसर हरि मोहन के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच आॅफ था।
Leave a comment