
पुलिस प्रशासन के साथ औषधि विभाग की टीम ने कोठिया ड्रग, छीपीटोला में छापा मारा, यहां टिंचर जिंजर और कपफी सीरप बनाने के लिए मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। अग्रिम आदेश तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
बंद मिली फर्म
औषधि विभाग की टीम बीएस दत्ता, मोतीबाग पहुंची। यहां भी टिंचर जिंजर बनाया जाता था, लेकिन यह फर्म 15 दिन से बंद है। साहयक औषधि आयुक्त पीके मोदी ने दो महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड करने का नोटिस चस्पा किया है।
इन पर हुई कार्रवाई
बीपी गैस इंडस्ट्री आॅक्सीजन सिलेंडर तैयार करने पर रोक पर
उपराज फार्मेसी, सिकंदरा का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है
बोकस पफार्मेस्यूटिकल, सिकंदरा ने लाइसेंस सरेंडर कर दिया है, निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी है
देव संस, सिकंदरा दवाओं के सैंपल लिए गए हैं
मित्तल केमिकल, नुनिहाई — पिफनायल के सैंपल लिए गए हैं।
मेडिसिन कॉम्प्लेक्स नुनिहाई — आठ सैंपल लिए गए
बास्को सेल्स बिल्लोचपुरा — सैंपल लिए गए
आगरा फार्मा बिल्लोचपुरा — सैंपल लिए गए
Leave a comment