Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra Video News : Two arrested for urination on mouth in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में मध्य प्रदेश जैसा पेशाब कांड, दोस्त बोले, आदी कर.. कर पेशाब, मुंह पर इसके, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद सामने आया एक बड़ा गैंग, वीडियो।
आगरा में सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाला 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो तीन से चार महीने पुराना बताया जा रहा है, वीडियो थाना सिकंदरा के गांव अटूस के पास का है। जमीन पर लहूलुहान युवक पड़ा हुआ है, उसका चेहरा खून से लथपथ है, वीडियो में गाली गलौज और मारपीट करते हुए युवक दिखाई दे रहे हैं। एक युवक खून से लथपथ पड़े युवक का चेहरा ऊपर करता है, पीछे से आवाज आती है आदी कर पेशाब इसके मुंह पर, कुछ देर बाद दूसरा युवक कहता है कि रहने दे अब मर जाएगा।
यह है पूरा मामला
गांव पुरामना किरावली निवासी आदित्य इंदौलिया उर्फ आदी सहित अन्य लोगों का एक गैंग है। यह गैंग कई वारदात कर चुका है। जिस दिन का वीडियो वायरल हो रहा है उस दिन गैंग के दो सदस्यों के बीच मारपीट हुई थी, आदी और उसके गैंग के छह सदस्यों ने मारपीट करने वाले एक युवक को पकड़ लिया। दहशत फैलाने के लिए उसके साथ मारपीट करने के बाद मुंह पर पेशाब किया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे आदी और उसके साथी केा अरेस्ट कर लिया है, अन्य की तलाश की जा रही है।
रेस्टोरेंट में कर चुके हैं तोड़फोड़
पुलिस जांच में सामने आया है कि 17 जुलाई 2023 को शास्त्रीपुरम स्थित एनडी कैफे में विवाद के बाद आदी और उसके गैंग के सदस्यों ने कैफे के मैनेजर जगेश कुमार को बेरहमी से पीटा था, इस मामले में थाना सिकंदरा में आदी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।