जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सात जनवरी को होना है। इसके लिए आगरा में चुने गए 51 जिला पंचायत सदस्य वोट करेंगे, सपा ने कुशल यादव को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है, 26 का आंकडा जुटाने के लिए सपा नेता राजपाल यादव ने जोड तोड शुरू कर दी है। मंगलवार को भाजपा ने राकेश चौधरी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर मुकाबला रोचक कर दिया है। हालांकि बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जबकि सबसे ज्यादा 17 जिला पंचायत सदस्य बसपा के हैं।
करोडों की बुकिंग
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक एक वोट की बोली लगती है, 25 से 30 लाख रुपये की बोली लगना शुरू हो गई है। एक तरपफ सपा नेता राजपाल यादव के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है, क्योंकि उन्होंने पांच वार री काउंटिंग कराकर गणेश यादव को हराया था और अध्यक्ष पद पर सपा नेत्रत्व क सामने दावेदारी पेश की है। उधर सांसाद चौधरी बाबूलाल के लिए अध्यक्ष पद की कुर्सी नाक से जुड गई है। धनबल और बाहुबल से वे अपने बेटे राकेश चौधरी को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।
एक जनवरी को नामांकन, सात को मतदान
डीएम पंकज कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन 01 जनवरी 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नामांकन पत्रों की जंाच उसी दिन की जायेगी, 04 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी किये जायेगें। अध्यक्ष पद हेतु 07 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जायेगा और मतगणना उसी दिन 3.30 बजे से कार्य समाप्ति तक करायी जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह ने बताया कि निर्वाचन के अन्तर्गत नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, मतदान तथा मतगणना का कार्य, कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सम्पन्न कराया जायेगा। आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनारक्षित है। यह निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा। मतदाताओं द्वारा मत स्वयं डाले जायेंगे।
Leave a comment