आगरालीक्स …हानिकारक बापू हैं, बेटे की चाह में बेटियों का जन्म और इन्हीं बेटियों के दम पर इतिहास रचना, दंगल मूवी प्रेरणा देती है, इसमें मनोरंजन भी है और सबसे बढी बात यह बायोपिक ( वास्तविक घटना पर आधारित) है
वास्तविक घटना पर आधारित
कास्ट: आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा
डायरेक्शन: नितेश तिवारी
समय: 2 घंटे 41 मिनट
फिल्म में एक जिद्दी पिता है जो तमाम बाधाओं के बावजूद अपनी बेटियों को प्रोफेशनल रेसलर बनाता है। फिल्म जहां फोगाट बहनों के ऐतिहासिक जीत को दिखाती है, वहीं महिलाओं और लड़कियों को रेसलिंग के लिए प्रेरित भी करती है।
पर्दे पर हंसी ठिठोली और बाप-बेटियों के बीच कई दिल को छू लेने वाली भावनाओं और दृश्यों को जीने का मौका मिलता है। गीता और बबीता की जीत जहां दस्तावेजों में पहले ही दर्ज है, फिल्म फिर भी आपको बांधे रखती है। रेसलिंग टूर्नामेंट के दौरान आपके अंदर देशभक्ति का भाव भी जगता है। सबसे जरूरी बात कि ‘दंगल’ में हर एक किरदार ने बेहतरीन काम किया है। 22 किलो बढ़े हुए वजन, भूरे बाल और जिद्दी स्वभाव वाले पिता के रूप में आमिर जम रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी के तौर पर साक्षी प्रभावी हैं।
फातिमा और सना, गीता और बबीता के रोल के लिए सबसे फिट हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि उनसे बेहतर यह रोल फिलहाल कोई करता नहीं दिख रहा।
दलेर मेहंदी का गाया टाइटल ट्रैक सिनेमा हॉल में आपको रोमांच से भर देता है। बतौर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और गीतकार के रूप में अमिताभ भट्टाचार्य ने समा बांधा है। तो अगर आप नोटंबदी के कारण परेशान हैं तो
Leave a comment