आगरालीक्स ….सांता क्लॉज खुशियां लेकर आता है, नई उमंग के साथ जिंदगी में उत्साह भरता है। आगरा के जीडी गोयंका स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन में प्रभु ईशु के जन्म का मंचन किया गया। जब प्रभु ईशु का जन्म हुआ तो जिंगल बेल गाते हुए सांता क्लाॅज ने सभी छात्रों को चाॅकलेट्स और गिफ्ट्स आदि बाँटे। सभी छात्रों के मुख पर खुशी साफ झलक रही थी और वे उत्साह के साथ स्वयं भी सांता के साथ मिलकर
जिंगल गाने लगे। सांता ने क्रिसमस का महत्त्व समझाते हुए सभी बच्चों को बताया कि क्रिसमस के दिन प्रभु ईशु पुनः जीवित हो उठे थे। इस हेतु इस दिन को खुशियाँ बाँटने के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पुनीत वशिष्ठ भी मौजूद थे। उन्होंने सभी बच्चों और अध्यापकों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दीं और अपने सम्बोधन में बच्चों से कहा कि हमें मिल-जुलकर खुशियाँ बाँटनी हैं, क्योंकि ईश्वर ने हमें इसी उद्देश्य के साथ इस धरती पर भेजा है।
Leave a comment