
जानकारी के अनुसार कार दुर्घटना में घायल एक 29 वर्षीय युवक को डॉक्टर्स ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उसकी मदुराई के अस्पताल में मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने परिजनों की अनुमति के बाद उसका दिल निकाल कर चेन्नई भेजने का निश्चय किया जहां इसे किसी दूसरे मरीज में लगाया जाना था। सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन इतने कम वक्त में दिल को मदुराई से चेन्नई ले जाने के लिए साधन की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए।
इस बीच एयर इंडिया के विमान की मदुराई एयरपोर्ट पर अनशेड्यूल्ड लैंडिंग करवाई गई और यह दिल वक्त पर चेन्नई पहुंच गया। एयरपोर्ट से इसे अस्पताल तक वक्त पर पहुंचाने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया था। डॉक्टरों के अनुसार जिस मरीज के सीने में यह दिल लगाया गया उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी लेकिन वक्त पर दिल आ जाने की वजह से सबकुछ सही रहा और मरीज अब ठीक है।
Leave a comment