AMU professor husband stopped triple talaq on the way, wife wanted to study, also accused of dowry
अलीगढ़लीक्स… एएमयू के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने पत्नी को रास्ते में रोककर तीन तलाक दिया। पीड़िता ने पति सहित 6 पर दर्ज कराया मुकदमा।
निकाह से पहले एम-टेक कराना हुआ था तय
अमुवि के एक का निकाह 9 नवंबर 2021 को हुआ था। पत्नी का आरोप है कि उसे पढ़ाया नहीं गया और दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पीड़िता फरहीन इजहार का आरोप है कि निकाह से पहले ससुराल वालों से एम-टेक कराने की बात हुई थी।
पढ़ाना तो दूर 10 लाख कैश मांगने का आरोप
मगर निकाह के बाद एमटेक नहीं कराया। साथ ही 10 लाख रुपये और जमीन या फ्लैट मायके वालों से दिलवाने के लिए दबाव बनाने लगे।
फैमली कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा तो भड़का पति
गत 14 फरवरी को छोड़कर चले गए। इसके बाद सुध नहीं ली। 30 मार्च को फैमिली कोर्ट की शरण लेते हुए घरेलू हिंसा, खाने-खर्चे के लिए वाद दायर किया। इसके नोटिस ससुराल वालों के पास पहुंचे तो पति नाराज हो गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज की मामले की जांच शुरू
गत 6 मई को सुबह 10 बजे वह अपनी व जीजा के साथ इरा मोहम्मद कॉलोनी जा रही थी। रास्ते में निजामी पुलिया पर पति मिला। वहां उसने सरेराह तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया। इस प्रकरण में पति सहित छह ससुरीलीजनों के पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।