
आगरालीक्स ……अंधेरी जिंदगी में उजाला करने के लिए छात्र आगे आए हैं। ब्लाइंडस के लिए जनआंदोलन चला रही अंतरदृष्टी संस्था ने छात्रों को अपनी पहल से जोडा है, जिससे घर घर तक नेत्रदान का संदेश दिया जा सके। मृत्यु के बाद आर्इ् डोनेट कर किसी ब्लाइंड की जिंदगी को रंगीन कर सकते हैं।
उमरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतरदृष्टी संस्था की तरफ से चलाए जा रहे नेत्रदान पखवाडे के पोस्टर का छात्र-छात्राओं ने विमोचन किया। ये पोस्टर नेत्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, अंतरदृष्टी के ट्रस्टी अखिल श्रीवास्तव ने छात्रों को नेत्रदान की जानकारी दी, उन्हें बताया कि एक प्रयास तमाम ब्लाइंडस की जिंदगी बदल सकता है। इसके बाद बच्चों ने अपने परिजन और पडोसियों को नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान का प्रण लेना और इसके बारे में परिवार को बताना बेहद आवश्यक है। क्योंकि नेत्रदान के प्रण को पूरा करने का काम व्यक्ति मौत के बाद उसके परिवार के सदस्य ही करते हैं। कार्यक्रम का संचालन दानिश उमरी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र दुबे व अन्य मौजूद थे।?
मृत्यु के दो घंटे बाद नेत्रदान
मृत्यु के दो घंटे बाद नेत्रदान कर सकते हैं। इसके लिए 1919 पर पफोन करना है, कुछ देर बाद ही एसएन से डॉक्टरों की टीम पहुंचेगी और नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी करेगी। इस दौरान नेत्रों को बंद कर देना चाहिए, जिससे हवा न लगे। इस तरह मिलने वाली कोर्नियां से कई
लोगों की आंखों की रोशनी लौट सकती है।
Leave a comment