Asia Cup 2022: Rodrigues and Harmanpreet set a target of 151 runs with the help of century partnership
आगरालीक्स… एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका से पहले मैच में शुरुआती झटकों के बाद रोड्रिक्स-हरमन के सहारे संभली। श्रीलंका को 151 रन का लक्ष्य।
मंधाना और शैफाली को सस्ते में आउट किया
एशिया कप महिला क्रिकेट का आज से बांग्लादेश में आगाज हो गया। भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला मैचे खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका का यह दाव सफल रहा। शानदार फार्म में चल रहीं स्मृति मंधाना छह रन बनाकर आउट हो गई, जबकि शैफाली वर्मा भी कुछ खास नहीं कर सकीं।
जेमिमा रोड्रिक्स
बाद में जेमिमा रोड्रिक्स 53 गेंद में 76 रन ने कप्तान हरमन प्रीत कौर के 33 रनों की मदद से शतकीय साझेदारी की बदौलत स्कोर को 115 रन के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन फिर विकटों का पतझड़ शुरू हो गया। रत की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बना सकी।