
उन्होंने कालिंदी विहार पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। कांस्टेबल अखंड प्रताप बाइक चला रहे थे और हिमांशु पीछे बैठे थे। कालिंदी विहार में बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक जाते दिखाई दिए। उनका पीछा करते हुए दोनों ने बाइक सवारों को सौ फुटा इलाहाबाद बैंक के पास रोकने की कोशिश की। बदमाशों का रुकने का इरादा न देख बाइक से उतरे हिमांशु बदमाश को दबोचने के लिए झपटे। यह देख बदमाश ने हिमांशु के सीने में गोली मार दी और भाग निकले। हिमांशु को गोली लगने की जानकारी होते ही साथी कांस्टेबल अखंड प्रताप ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। घायल सिपाही हिमांशु को दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह और सीओ छत्ता बीएस त्यागी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
Leave a comment