फोटो (एसएन इमरजेंसी में पहुंचने पर निखिल की हो चुकी थी मौत)
बलूनी ग्रुप के बलूनी स्कूल, देवरी रोड पर मंगलवार को स्पोर्टस एक्टिविटीज चल रही थी। नौंवी कक्षा के छात्र निखिल ( 15 साल) ने भी खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। बलूनी ग्रुप के डॉ ललितेश यादव ने बताया कि निखिल ग्राउंड के बाहर खडा था, अचनाक वह बेहोश हो गया। एसएन लेकर पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी।
स्पोर्टस एक्टिविटीज के दौरान होने चाहिए डॉक्टर
शहर के कान्वेंट स्कूलों में लगातार फीस बढ रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं हैं। नियमानुसार स्पोर्टस एक्टिविटीज के दौरान ग्राउंड पर एक डॉक्टर होने चाहिए, जिससे किसी बच्चे की तबीयत बिगडने पर उसे प्रारंभिक उपचार दिया जा सके, लेकिन अधिकांश स्कूल में यह सुविधा नहीं है।
Leave a comment