Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Bank employee, CMO camp office employee test corona positive #agra
आगरालीक्स ..आगरा में बैंक के कर्मचारी, सीएमओ आवास के कर्मचारी सहित 39 पॉजिटिव आए हैं, पढे किस क्षेत्र से आए कोरोना के मरीज ।
सीएमओ डॉ आरसी पांडे के कैंप कार्यालय के तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। संजय प्लेस स्थित यूनियन बैंक की 29 साल की कर्मचारी, 48 साल के जीवनी मंडी, 86 साल के मधु नगर, निजी अस्पताल में भर्ती 52 साल की महिला मरीज, 55 साल के सूर्य नगर, 33 साल के एत्मादपुर, 52 साल के यमुना ब्रिज, 65 साल के कमला नगर, 42 साल के नाई की मंडी, 37 साल के शास्त्रीपुरम, 35 साल की लोहामंडी, सरला बाग दयालबाग के 70 और 46 साल के मरीज, 47 सान के रामबाग, निमोनिया की समस्या होने पर 40 साल के नेहरू नगर, 71 साल के जगदीशपुरा, ताजनगरी फेज वन के 18 और 16 साल के बहन भाई, 62 साल के पीपल मंडी, 59 साल के आवास विकास सिकंदरा, 15 साल के बोदला के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। इसके साथ ही 35 साल के आवास विकास, 35 साल के लॉयर्स कॉलोनी, 37 साल, 65 साल के दीप नगर पश्चिमपुरी, 54 साल के नाई की मंडी के कोरोना पॉजजटिव मिले हैं।
1. Total Active Case-324
2. Total Positive-2673(New-39)
3. Total Discharged-2242
4. Total deceased-107 ~10 (upto 40 years old) ~39 (40-60 years old) ~58 (60 & above)
5. Total Samples Collected- 1,08,322 (New-2345)
6. Cure Rate-83.88%
7. Samples Positivity Rate-2.47%