आगरालीक्स…बांकेबिहारी जी ने राम रूप में दिए दर्शन. धनुष वाण धारण किए, पीले वस्त्रों पहने. धन्य हुए भक्त. आप भी कीजिए अद्भुत दर्शन…
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. वहीं आज वृंदावन के अपने ठाकुर जी ने भी भक्तों को राम रूप में दर्शन किदए हें.
बांके बिहारी का प्रभु राम के रूप में श्रंगार किया गया. बिहारी जी ने मुकुट और पीले रंग के वस्त्र धारण किए. हाथ में धनुष वाण लेकर पूर्ण रूप से श्रीराम के रूप में दर्शन किए. यहां मौजूद भक्तों ने अपने आराध्य के इस रूप के दर्शन किए और पूरा परिसर जय श्रीराम जय ठाकुर जी के जयकारों से गूंज उठा.