आगरालीक्स…प्रिल्यूड में मां सरस्वती की पूजा के साथ मनाया बसंत..बच्चों और टीचर्स ने किया हवन पूजन कर विद्या की देवी से मांगा आशीष..

प्रिल्यूड में हुई विशेष पूजा अर्चना
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयाल बाग, आगरा में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय के प्रांगण में माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई. माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्राचार्या याचना चावला, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने हवन-पूजन किया. हवन का आयोजन विद्यार्थियों को माँ सरस्वती जी से आशीष ग्रहण करने के साथ-साथ वातावरण की शुद्धि के लिए भी किया गया. प्राचार्या ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माँ सरस्वती विद्या की देवी हैं तथा सभी को उनकी वंदना करनी चाहिए.

फूलों से सजाया विद्यालय
इस अवसर पर पूरे विद्यालय को पीले रंग के फूलों से सजाया गया था. विद्यालय प्रांगण में हवन के लिए 11 वेदियाँ बनाई गईं. इसमें कक्षा नर्सरी से पाँच तक के विद्यार्थी ऑनलाइन व कक्षा 6 ये 12 तक के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर माँ सरस्वती से विद्या और बुद्धि का आशीष माँगा. सभी ने पीले वस्त्र धारण कर देवी सरस्वती जी की पूजा -अर्चना कर उनसे अपनी अनुकम्पा सदैव बनाए रखने की प्रार्थना की. हवन के पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.