Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
BJP meeting in Delhi on Tuesday to announce candidates for UP elections
आगरालीक्स..(10 January 2022 Agra News) आगरा की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए कौन—कौन होंगे भाजपा प्रत्याशी. इसको लेकर दिल्ली में कल होने जा रही है बैठक….
दिल्ली में होगी कल भाजपा की बैठक
यूपी में चुनाव का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में यूपी में चुनाव होंगे. इसका पहला चरण 10 फरवरी को है. पहले चरण में ही आगरा, मथुरा और अलीगढ़ की विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. 10 मार्च को मतगणना हो जाएगी. पहले चरण के लिए आगरा में 14 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इससे पहले ही सभी पार्टी किस—किस विधानसभा सीट पर कौन—कौन से प्रत्याशी उतारेगी, इसको लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है. सोमवार को भाजपा की ओर से लखनऊ में एक बैठक भी आयोजित हुई. अब भाजपा की ओर से यूपी चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के लिए भाजपा नेताओं की एक बैठक दिल्ली में कल होने जा रही है. इसके में सीएम योगी सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.
कभी भी घोषित हो सकते हैं प्रत्याशियों की सूची
बताया जाता है कि बैठक के बाद कभी भी भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में सोमवार को कहा कि हम प्रदेश में 300 प्लस सीटें जीतने के लिए अभियान शुरू करेंगे. 11 जनवरी से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया जाएगा. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा. घर—घर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा. यहां लोगों को मोदी और योगी सरकार की नीतियों को ले जाया जाएगा.