आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर जवाहरपुल पर हुआ एक्सीडेंट, दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, देखें वीडियो
आगरा में हाइवे पर अभी अभी एक एक्सीडेंट हुआ है. जवाहरपुल पर हुए इस एक्सीडेंट में दो ट्रक भिड़े हैं. हादसे में चालक और क्लीनर के घायल होने की सूचना है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जवाहर पुल पर टूंडला की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल ट्रक चालक और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद रोड के एक तरफ जाम लग गया है. पुलिस द्वारा ट्रको हटाकर जाम खुलवाया जा रहा है.
आगरालीक्स के फालोवर राहुल वर्मा द्वारा मौके से भेजा गया वीडियो