आगरालीक्स….आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार को रोडवेज की बस में अचानक आग लगने से दहशत मच गई। बस में बैठे करीब तीन दर्जन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में से लोगों ने तुरंत ही बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बताया जाता है कि आग लगने के कारण बस चालक भी कूद कर वहां से भाग गया। घटनाक्रम के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली की ओर से एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर आगरा आ रही थी। बस मथुरा का टोल प्लाजा क्रॉस करके आगरा की तरफ बढ़ी ही थी कि अचानक ही बस में आग लग गई। अचानक लगी आग से बस के अंदर बैठे करीब तीन दर्जन यात्रियों में दहशत मच गई। वह मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे। बताया जाता है कि बस के अंदर महिलाओं और बच्चों की काफी संख्या थी। कुछ यात्री बस की खिड़कियों से ही कूदकर बाहर निकलने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में से लोगों ने तुरंत ही अपनी गाड़ियों को रोककर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बस चालक भी कूृदकर वहां से भाग निकला। बस में आग किस कारण से लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है। फिलहाल बताया जाता है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।