आगरालीक्स…(26 May 2021 Agra) आगरा में 7 मई को हुई शादी. 25 मई को नवविवाहिता अचानक गायब..सामने आया चौंकाने वाला ये मामला
खेड़ा राठौर के गांव की घटना
आगरा के खेड़ा राठौर के एक गांव में 25 मई को एक नवविवाहिता अचानक गायब हो गई. उसकी शादी गांव के ही एक युवक से 7 मई को हुई थी. शादी के 18 दिन बाद ही विवाहिता के लापता होने की खबर से गांव में सनसनी मची हुई है. आरोप है कि वह रात को सोते समय पति, सास और ससुर को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर गई और घर के अंदर से जेवरात और कीमती सामान लेकर गायब हो गई. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेड़ा राठौर के एक गांव में रहने वाले युवक की शादी जैतपुर की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. शादी के तीन दिन बाद ही विवाहिता के मायके में कोई गमी हो गई. इस पर विवाहिता अपने पति के साथ वहां गए थे. यहां पर तेरहवी होने के बाद युवक अपनी पत्नी को वापस अपने गांव ले आया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिजनों का कहना है कि 24 मई की रात को बहू ने पति, सास और ससुर को दूध पिलाया था. उसने दूध के अंदर कोई नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे पीने के बाद सभी बेहोश हो गए. सुबह जब उन्हें होश आया तो घर में से विवाहिता गायब थी. घर के अंदर रखा जेवरात और कीमती सामान भी गायब था. इसकी जानकारी होते ही सभी सन्न रह गए. उन्होंने बहू की तलाश भी की लेकिन कोई पता नहीं चला. इस पर उन्होंने थााने में तहरीर दी है. मीडिया को दी गई जानकारी में पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है.