CAA Protest: 10000 paband in Agra
आगरालीक्स ..आगरा में बवाल ना हो, इसके लिए 10 हजार लोग पाबंद किए गए हैं, आपका नाम भी तो सूची में नहीं हैं, पता कर लें। इसमें से 5 हजार लोगों को 10 लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया गया है। वहीं, पांच हजार अन्य को एक से पांच लाख रुपये के मुचलके से पाबंद किया है।
सीएए के विरोध में बवाल और हंगामा हो रहा है, माहौल गर्माया हुआ है। इसे देखते हुए 10 हजार लोगों को पाबंद किया गया है। 10 हजार लोग छह महीने यानी,जुलाई 2020 तक पाबंद हैं। इस दौरान विवाद में इनका नाम आया तो प्रशासन इनसे पाबंदी की राशि वसूल कर सकता है। शारारती लोगों को 10 लाख रुपये से पाबंद किया गया है, जो पहली बार पाबंद किए गए हैं उन्हें एक लाख रुपये से पाबंद किया गया है।
फाइल फोटो