Fake MBBS Counselling In Sn Medical Agra
आगरा के एसएन मेडिकल काॅलेज में रैकेट ने फर्जी एमबीबीएस की काउंसिलिंग करा दी। अभ्यर्थियों से सरकारी मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस में प्रवेश दिलवाने के नाम पर 20 से 25 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद जून और जुलाई वर्ष 2014 में एसएन के नेत्र रोग विभाग में काउंसिलिंग करा दी गई। इस मामले में छानबीन के लिए नोएडा पुलिस शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज पहुंची। बताया जा रहा है कि रैकेट के तार कर्मचारियों और जूनियर डाॅक्टरों से मिले हुए हैं।