आगरालीक्स… विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर चिंताहरण पार्क में चिंता हरण पार्क समिति ने किया पौधारोपण अभियान शुभारंभ।
पर्यावरण संरक्षण को हर व्यक्ति लगाए पौधाः गोयल
मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल पेंट वालों ने आंवला और कढ़ी पत्ता सहित 11 पौधे रोपकर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के बेहतर स्वास्थ्य और प्रदूषण मुक्त स्वस्थ जनजीवन के लिए पौधारोपण जरूरी है। साथ ही पौधों के रखरखाव का भी ध्यान रखा जाए।
पार्क में पांचवीं बार पौधरोपण कार्यक्रम
चिंता हरण पार्क समिति के अध्यक्ष खेमचंद तेजानी ने कहा कि 18 साल पुराने इस पार्क में पांचवी बार पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया है। यह सिलसिला जारी रहेगा।
इनकी रही सहभागिता
समिति के आरएस फौजदार, मुख्त्यार सिंह, बृजेश कुमार शर्मा, अंकित वर्मा, मयंक खंडेलवाल, संजय लालवानी, कुलदीप गर्ग, सुरेश चंद जैन, देव आडवाणी, गुरदास लालवानी, प्रमोद कुमार गोयल, और गिरधारी लाल सिंघल आदि थे।