आगरालीक्स…नई सांसद बनीं कंगना रानौत को सीआईएसएफ की महिला सिपाही ने मारा थप्पड़! चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट का मामला, आरोपी हिरासत में
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर नवनिर्वाचित भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत को सीआईएसएफ की महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारा गया है. आरोप है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा. जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं. ये भी बताया जाता है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया हे.
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह का कहना है कि उन्होंने घटना के बारे में जानकारी की हे. कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और थप्पड़ मारा. सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है. सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की जा रही है.