Wednesday , 19 February 2025
Home टॉप न्यूज़ CM Yogi Aadityanath visit Ex Pm Atal Bihari Vajpayee native place Bateshwar, Agra on 8 September for asthi visarjan
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

CM Yogi Aadityanath visit Ex Pm Atal Bihari Vajpayee native place Bateshwar, Agra on 8 September for asthi visarjan

आगरालीक्स.. आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को डेढ घंटे रहेंंगे, वे यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैत्रक गांव बटेश्वर जाएंगे, पूर्व पीएम अटल जी की अस्थि विसर्जन करने के साथ ही मंदिरों में दर्शन करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को बटेश्वर में तैयारी चलती रही।
शनिवार सुबह 10.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ बटेश्वर पहुंचेगे, शुक्रवार को बटेश्वर में हैलीपेड बनाया गया है। डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी अमित पाठक सहित भाजपा के पदाधिकारी बटेश्वर पहुंच गए। सीएम योगी आदित्यनाथ बटेश्वर में पहुंचने के बाद पहले मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होंंगे। इसके बाद वे घाटों का निरीक्षण करेंगे, उनका पैतृक निवास भी देखेंगे।
भाजपा सांसद और विधायकों के साथ करेंगे बैठक
30 मिनट वे भाजपा सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उनसे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे।
ये होंगे कार्य
पैतृक मकान के 60 वर्गगज हिस्से में स्मारक और संग्रहालय के रूप में बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें अटल से जुड़े संस्मरण संजोए जाएंगे। यज्ञशाला,यज्ञशाला, पार्क और मंदिरों को जोड़ा जाएगा। बटेश्वर में स्थित कोठी में अटल ने बचपन में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ झंडा फहराया था, उसका भी जीर्णोद्धार होगा।
बटेश्वर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ ही लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इससे तीर्थनगरी तक आवागमन आसान हो जाएगा। बटेश्वर में पर्यटकों के रुकने के लिए पर्यटन विभाग ने राही पर्यटक आवास बनाया था। लेकिन अब ये भी जर्जर हो चुका है। मुख्यमंत्री के आगमन को देख उपजिलाधिकारी बाह ने पर्यटन विभाग को पत्र लिख रंगाई-पुताई की मांग की। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
400 मीटर घाटों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव
बटेश्वर के जीर्ण-शीर्ण घाटों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव सीएम के सामने रखा जाएगा। शिव मंदिरों के किनारे बने करीब 400 मीटर घाटों को सुधारा जाएगा। इनमें कंस कगार घाट से लेकर अन्य महत्वपूर्ण घाटों के लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव बनाया है।
ये है मिनट-टू मिनट कार्यक्रम
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.30 बजे बटेश्वर हेलीपैड पर उतरेंगे।
– वे सुबह 10.30 से 10.35 बजे के बीच मंदिर में दर्शन करेंगे।
– 10.35 से 11.00 बजे तक अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में रहेंगे।
– 11.00 से 11.15 बजे तक घाट का निरीक्षण करेंगे।
– 11.15 से 11.30 बजे तक अटल जी के पैतृक निवास का निरीक्षण करेंगे।
– 11.30 से 12 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे।
– 12.05 बजे बटेश्वर हेलीपैड से गजियाबाद हिण्डन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: The bravery story of Shivaji Maharaj echoing in Agra Fort. Actor Vicky Kaushal, Maharashtra CM and Deputy CM also arrived…#agranews

आगरालीक्स…आगरा किला में गूंज रही शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा. अभिनेता विक्की कौशल,...

टॉप न्यूज़

Taj Mahotsav 2025: Songs of developed India, country and devotion to Guru echo in Surasadan of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में गूंजे विकसित भारत, देश और गुरुभक्ति के तराने....

बिगलीक्स

Agra News: Radhaswami Samadh Open from 20th February for devotees…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल 20 फरवरी से खुल रही है राधास्वामी समाध. दर्शन...

बिगलीक्स

Agra News : Heart patients increases in Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में युवाओं के हार्ट में ब्लॉकेज मिल रही...

error: Content is protected !!