आगरालीक्स… आगरा में कडाके की सर्दी पडेगी, दिल्ली में रिकॉर्ड सर्दी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं ज्योतिष गणना के मुताबिक भी सूर्य देव के वृश्चिक राशि में आने से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी लेकिन रबी की फसल और पर्यावरण में सुधार आएगा।
बुवाई का भी है सीजन
वर्तमान सीजन रबी फसल की बुवाई का होता है। बृहत् संहिता में कहा गया है कि सूर्य के केंद्र में या सूर्य के दोनों ओर शुभ ग्रह ( गुरु, शुक्र या बुध) आ जाएं तो सर्दियों में बोकर गर्मियों में काटी जाने वाली फसल यानी रबी की फसल की अच्छी पैदावार होती है। इसके साथ ही सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश से सर्दी तेज पड़ती है। सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश 16 नवंबर को सुबह 6.54 पर हुआ है।
रबी फसल का रकबा बढ़ेगा
वृश्चिक लग्न की इस कुंडली में सूर्य के साथ जलीय ग्रह चंद्रमा और छाया ग्रह केतु स्थित है। सूर्य की अगली राशि में गुरु तथा पिछली राशि में बुध स्थित है, जिसके कारण रबी फसलों की बुवाई का रकवा बढ़ेगा। गेहूं, जौ, सरसों, मटर और तिलहन का उत्पादन बढ़ेगा।
बारिश से पर्यावरण में आएगा सुधार
वहीं शनि इस समय गोचर में जलीय राशि मकर में चल रहे हैं, जहां गुरु भी 20 नवंबर यानि आज से उनसे युति करेंगे, जिससे सर्दी जल्द आएगी और देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। सर्दियों में बारिश से रबी फसल का उत्पादन तो बढ़ेगा साथ ही पर्यावरण की स्थिति में भी सुधार आएगा।