आगरालीक्स… आगरा में नारियल पानी के 5 रुपये के मोलभाव को लेकर हुए विवाद के बाद चौकी में खून खराबा हो गया, सिपाही और उसके भाई ने ठेल वाले को पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया। गंभीर हालत में ठेल वाला पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती है, पुलिस कर्मी अपनी तरफ से ठेल वाले का इलाज करा रहे हैं।
आगरा में सीओ सदर के हमराल सिपाही दुर्गेश की पत्नी की डिलीवर हुई है और दिल्ली गेट स्थित हॉस्पिटल में भर्ती है। सादा ड्रेस में सिपाही दुर्गेश अपने भाई आशु के साथ दिल्ली गेट पर खडा था, वे दिल्ली गेट पुलिस चौकी के पास नारियल पानी की ठेल पर पहुंचे और नारियल पानी का रेट पूछा। ठेल संचालक अमित ने 40 रुपये बताए, आरोप है कि सिपाही दुर्गेश और उसके भाई ने नारियल पानी का रेट 35 रुपये होने की बात कही और 35 रुपये में नारियल पानी देने के लिए कहा। इस पर अमित ने इन्कार कर दिया और 40 रुपये में ही नारियल पानी देने की जिद पर अडा रहे। इसे लेकर विवाद हो गया, विवाद के बाद मारपीट होने लगी।
चौकी में लेकर जाकर पीटा
आरोप है कि सिपाही ने अमित पर हाथ छोड़ दिया और उसे चौकी ले आया। चौकी पर पहुंचते ही सिपाही ने अमित को पीटना शुरू कर दिया। सिपाही ने अमित को चौकी की खिड़की की ओर धकेला, खिड़की पर अमित के हाथ लगने से हाथों की नसें कट गई, इसके बाद भी सिपाही उसे पीटता रहा।
हॉस्पिटल में कराया भर्ती
चौकी पर हरीपर्वत थाने का फोर्स आ गया, लहूलुहान अमित को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया। अमित की हालत गंभीर होने पर उसे पुष्पांजलि हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया। अमित की हालत गंभीर है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत का कहना है कि आरोपित सिपाही हिरासत में है।
