आगरालीक्स.. आगरा में पार्किंग का विवाद गर्माता जा रहा है, पार्किंग ठेकेदार गुंडई करते हैं और वाहन चालकों से आए दिन विवाद हो रहा है। ऐसे में शाह मार्केट पार्किंग के विवाद को लेकर बंद हो गया है। पुलिस ने दुकानदारों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नगर निगम द्वारा उठाए गए पार्किंग के ठेके को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
आगरा में मोबाइल का बडा कारोबार शाह मार्केट से होता है, यहां आगरा के साथ ही आस पास के जिलों से लोग आते हैं। पिछले दिनों नगर निगम ने शाह मार्केट में पार्किंग का ठेका उठा दिया। बाइक के लिए 20 रुपये चार्ज रखा गया, पहले नगर निगम द्वारा उठाए गए ठेके के बाद वाहन कहां पार्क किए जाएं, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। पहले मार्केट के सामने बाइक खडी कर दी जाती थी, पार्किंग निजी ठेकेदार चला रहा था। नगर निगम का पार्किंग का ठेका दूसरे ठेकेदार को मिल गया। इससे शाह मार्केट में गुटबाजी शुरू हो गई है। पार्किंग स्थल के बाद रेट को लेकर विवाद खडा हो गया है।
अनिश्चितकाल के लिए मार्केट बंद
पार्किंग विवाद के बाद शाह मार्केट के कारोबारियों ने मार्केट बंद कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। बुधवार को कारोबारियों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन वे पार्किंग का ठेका निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, कारोबारियों का कहना है कि 20 रुपये पार्किंग शुल्क होने से ग्राहकों की संख्या कम हो जाएगी। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदारों के बीच आपसी विवाद चल रहा है, दबाव बनाने के लिए बंद किया गया है।
हर मार्केट में पार्किंग की समस्या
शहर के हर मार्केट में पार्किंग की समस्या है, यहां तक कि हॉस्पिटल की पार्किंग में भी रेट को लेकर आए दिन विवाद हो रहे हैं। अधिकांश क्षेत्रों में अवैध पार्किंग चल रही हैं, ठेकेदार ने दबंग लडकों को पैसे वसूलने पर रख लया है। इसी तरह से सरकारी कार्यालयों में भी पार्किंग के नाम पर लोगों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। इसे लेकर भी आए दिन विवाद हो रहा है।