Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Constable Murder Case Agra : Khanan Mafia arrest in Police encounter, Inspector injured in Agra #agra
आगरालीक्स आगरा में सिपाही पर ट्रैक्ट्रर चढाकर हत्या करने का आरोपी खनन माफिया पुलिस मुठभेड में अरेस्ट, सैंया इंस्पेक्टर के पेट में लगी गोली।
आगरा में आठ नवंबर को सैंया थाने में तैनात सिपाही सोनू चौधरी पुलिस टीम के साथ अवैध खनन करने वालों को पकडने पहुंचे थे,खेरागढ़ के सोन का बड़ा नगला के पास सिपाही सोनू कुमार ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर चालक ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। सिपाही की हत्या के बाद मौके से भाग गए थे।
सैंया में पुल के नीचे मुठभेड
आगरा पुलिस ने ट्रैक्टर के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर पता चला कि ट्रैक्टर राजस्थान के गांव खरगपुर निवासी अनूपन का है। अवैध बालू खनन का पूरा खेल खरगपुर का हेत सिंह करता है, सोमवार रात को को हेत सिंह अपने साथियों के साथ भरतपुर जा रहा था। सैंया में पुल के नीचे पुलिस ने घेराबंदी कर ली। हत्यारोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस फायरिंग में हेत सिंह के दोनों पैरों में गोली लग गई। इंस्पेक्टर सैंया प्रदीप पांडेय के पेट में गोली लग गई। इंस्पेक्टर एसएन इमरजेंसी में भर्ती हैं, हेत सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।