आगरालीक्स …आगरा के लिए, श्री कैला देवी मंदिर के पट सुबह चार बजे मंगला आरती के बाद 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं। मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन बंद, गोवर्धन में मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा के पट बंद, श्री वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से ना आने के लिए कहा गया है।
नवरात्र पर श्री कैला देवी मंदिर, करौली में दर्शन करने के लिए बडी संख्या में श्रदृधालु पैदल यात्रा करते हैं। इन्हें मंगलवार रात को रुदावल से वापस कर दिया गया था। आगरा के कामाक्षा मंदिर के महंत अमित शर्मा और श्री कैला देवी टेंपल ट्रस्ट के प्रबंधक महेश चंद्र शर्मा का कहना है कि बुधवार सुबह चार बजे मंगला आरती के बाद श्री कैला देवी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भी अब 31 मार्च तक श्रद्धालु सिर्फ बाहर से ही दर्शन-पूजन कर सकेंगे। मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं। नाथद्वारा स्थित 337 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर को भी दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया। श्रीनाथ मंदिर के प्रमुख तिलकायत राकेश गोस्वामी ने बताया कि 31 मार्च तक श्रीजी, प्रियाजी, मदनमोहन मंदिर व मंदिर मंडल के अधीनस्थ सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे।
25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्र
25 मार्च बुधवार से नवरात्र भी शुरू होंगे। इस बार चैत्र नवरात्रि के व्रत में किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। जिसकी वजह से माता के भक्त पूरे नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना और व्रत कर पाएंगे।
नवरात्रि पर किस दिन करें किस मां की पूजा-
पहला दिन- देवी शैलपुत्री
दूसरा दिन- ब्रह्मचारिणी
तीसरा दिन- चंद्रघंटा
चौथा दिन- कूष्मांडा
पांचवा दिन- स्कंध माता
छठा दिन- कात्यायिनी
सातवां दिन- कालरात्रि
आठवां दिन- महागौरी
नौवां दिन- सिद्धिदात्री