आगरालीक्स…आगरा में एक्टिव केस फिर बढ़े. रविवार को आवास—विकास कॉलोनी में रहने वाले पति—पत्नी हुए कोरोना संक्रमित.
10 से 13 हुए एक्टिव केस
आगरा में एक्टिव केस फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. 17 फरवरी तक जहां आगरा में एक्टिव केस 10 रह गए थे वो रविवार को 13 हो गए हैं. हालांकि ये बढ़ोतरी अभी चिंतित करने वाली नहीं है. इधर रविवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये दोनों आवास विकास के रहने वाले पति—पत्नी हैं. आगरा में अब तक 10522 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से 10335 इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. अभी तक 174 लोगों की आगरा में इस संक्रमण से मौत भी हो चुकी है.
अब तक का अपडेट
अब तक कुल संक्रमित 10522
अब तक कुल डिस्चार्ज 10335
अब तक कुल मौतें 174
एक्टिव केस 13
रिकवरी प्रतिशत 98.22 प्रतिशत
महाराष्ट्र के अमरावती में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अमरावती में स्थिति गंभीर होने पर बड़ा निर्णय लिया है. रविवार को राज्य के अमरावती जिले में एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 22 फरवरी से लॉकडाउन शुरू होगा जो 1 मार्च 2021 तक चलेगा. राज्य सरकार के अनुसार सात दिन के सख्त बंद के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को काम करने दिया जाएगा.