Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Corona Positive Patient run away from Hospital without paying bill in Agra #agranews
आगरालीक्स…. (Agra News 7th May 2021)..आगरा के एक निजी हॉस्पिटल के बिल को देख रात में मरीज चुपचाप चला गया, हॉस्पिटल संचालक ने फोन किया, मरीज ने उसे धमकी दी, थाने में तहरीर दी है।
आगरा के पल्स हॉस्पिटल, लोहामंडी के प्रबंधन का आरोप है कि ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र का 62 साल का कोरोना संक्रमित मरीज 28 अप्रैल को उनके हॉस्पिटल में भर्ती हुआ। मरीज की बेटी भी अस्पताल में भर्ती हुई लेकिन अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के साथ तीमारदार को रुकने की अनुमति नहीं दी गई, इससे उनकी बेटी चली गई।
पांच मई की रात को चला गया मरीज
पल्स हॉस्पिटल में मरीज सात दिन तक भर्ती रहा, इस दौरान कुछ बिल भी जमा किया, हॉस्पिटल प्रबंधन उससे बचा हुआ बिल जमा करने के लिए कहने लगे। इसे लेकर विवाद भी हुआ। आरोप है कि मरीज ने पांच मई को हंगामा किया, रात को चुपचाप अस्पताल से चला गया।
बिल नहीं किया जमा,दी धमकी
अस्पताल में मरीज का जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था, पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क किया। आरोप है कि मरीज मरीज उसे धमकी देने लगा। बिल भी जमा नहीं किया है, पल्स हॉस्पिटल के प्रबंधन ने थाना लोहामंडी में तहरीर दी है और मरीज को अस्पताल में दोबारा भर्ती कराने और बकाया बिल जमा करवाने के लिए कहा है।