आगरालीक्स… आगरा में कोरोना संक्रमित जमाती को घर पर ठहराने पर छह पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जमाती आगरा में तीन दिन ठहरा, मस्जिद में नमाज की और लोगों से मिला। इसकी जानकारी छिपाने पर पुलिस ने छह पर मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी की भी जांच कराई जा रही है।
आगरा के धौलपुर की राठौर कॉलोनी निवासी जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई। इसमें सामने आया है कि जमाती 29 मार्च को आगरा आया था, यहां तीन दिन आगरा में सदर क्षेत्र के रोहता में रिश्तेदार के घर पर ठहरे। यहां वह तीन दिन ठहरा, अपने रिश्तेदार के भाई के घर भी गया, मस्जिद भी गया और नमाज भी कराई।
मगर, पुलिस को सूचना नहीं दी। इस मामले में एसआई गंगा प्रसाद ने थाना सदर में जमाती और उसके छह रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 188, 270 और 270 में मुकदमा दर्ज कराया है।
37 का आगरा में इलाज
आगरा में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 पहुंच गई है। जमातियों को जिला अस्पताल, सीएचसी बरौली अहीर और एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस तरह 37 का आगरा में इलाज चल रहा है। आठ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
आगरा में कोरोना के इस तरह बढे केस
तीन अप्रैल
आगरा में तीन अप्रैल को कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए। जिले में जांच के बाद 20 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर और उनके डॉक्टर बेटे की जांच मेदांता में हुई है, दोनों वहीं भर्ती है और दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस तरह से आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 22 हो गई है।
चार अप्रैल
25 नए केस
आगरा में चार अप्रैल को सुबह 25 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इनके जांच के लिए 2 अप्रैल को सैंपल भेजे गए थे। इनमें से अधिकांश जमाती हैं जो दिल्ली से लौटे हैं, कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में रहे हैं।