आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) आगरा में अब संडे बन रहा फनडे. सिनेमाघर—मल्टीप्लैक्स में फैमिली और दोस्तों के साथ मूवी एंज्वॉय कर रहे लोग. दो बड़ी फिल्में इस संडे को बनाएंगी खास…
आगरा में सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स अब फुल कैपेसिटी के साथ ओपन हो रहे हैं. दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स को बूस्ट देने का काम किया है. इस फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखने की जो दीवानगी लोगों में दिखाई दी उसने साबित कर दिया है कि लोग अभी भी फिल्में सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स में देखना चाहते हैं. भले ही ओटीटी का जमाना आ गया हो और लोग फोन में ही फिल्में देख लेते हों लेकिन फिर भी लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ थियेटर जाना पसंद करते हैं.
इस बार दो बड़ी फिल्में
इस सप्ताह दो बड़ी फिल्में सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स में लगी हुई हैं. इनमें जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 है तो वहीं सलमान खान की अंतिम भी लोगों की पसंद बनी हुई है. आगरा के विमल सिनेप्लेक्स के मैनेजर प्रभजीत सिंह का कहना है कि संडे के लिए अभी से टिकट बुक कर ली गई हैं. दोनों ही फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं.