Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Crime News: GRP constable’s wife arrested in case of jewelry theft worth ten lakh rupees…#mathuranews
आगरालीक्स…भाजपा विधायक के गनर के घर हुई थी 10 लाख रुपये के जेवरातों की चोरी. सिपाही की पत्नी निकली चोर….
मथुरा में भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर के घर हुई लाखों रुपये की ज्वैलरी के चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. यह चोरी जीआरपी सिपाही की पत्नी ने की थी. पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. वह गनर की चचिया सास भी है.
ये है पूरा मामला
भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर अनिल यादव के घर चोरी की वारदात हुई थी. अनिल यादव के घर से दस लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए थे. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए चोरी करने वाली महिला को अरेस्ट कर लिया है. सीओ रिफाइनरी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फतेहगढ़ में तैनात जीआरपी सिपाही की पत्नी नीतू को अरेस्ट किया है. आरोपी नीतू गनर की रिश्ते में चचिया सास भी लगती है. उसका गनर के घर आना जाना भी था.