
एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार दिल्ली की हौजखास निवासी संतोष देवी अपने बेटे आशीष और विनय के साथ रविवार को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे, वे मंदिर में अंदर पहुंची, वहां खडे सुरक्षा गार्ड ने धक्का मारकर आगे चलने के लिए कहा, इस पर उन्होंने विरोध किया तो गार्ड ने उन्हें धक्का मार दिया। उनका गार्ड से विवाद हो गया, गार्ड ने संतोष देवी के बाल पकड लिया। इसे देख उनके दोनों बेटे आशीष और विनय ने गार्ड को पकड लिया, गार्ड के अन्य साथी भी आ गए। विवाद बढने पर संतोष देवी दर्शन किए बिना ही मंदिर से बाहर आ गई। मामला शांत होने के बाद उन्होंने शाम को दर्शन किए।
Leave a comment