आगरालीक्स …Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में एलएलएम, बीए एलएलबी कोर्स शुरू करने की अनुमति, छलेसर परिसर का नाम हुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस. ( DBRAU, Agra : LLM, LLB course start in RW )
विवि में सोमवार को कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक हुई। इसमें विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में एलएलएम, एलएलएम ह्यूमन राइट्स, एल एलबी, बीए एलएलबी को सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किये जाने की समिति की संस्तुतियों को अनुमोदन मिला.शिक्षकों की लंबित प्रोन्नती की संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.आवासीय इकाई में शुरू किये गए सेंटर फॉर लीगल में और डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस में एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति से सम्बंधित संस्तुतियों को अनुमोदन प्रदान किया गया.
परिसरों के बदले गए नाम
विश्वविधालय की विभिन्न परिसर के भवन आदि के नाम परिवर्तन को अनुमोदन मिला. जिसमें सेंट्रल लाइब्रेरी को एस आर रंगनाथन लाइब्रेरी, अम्बेडकर चेयर को आंबेडकर लाइब्रेरी, छलेसर लाइब्रेरी को अब्दुल कलम लाइब्रेरी और संस्कृति भवन लाइब्रेरी को संस्कृति लाइब्रेरी का नवीन नाम दिया गया. इसके साथ ही जुबली हाल का नाम बदलकर महर्षि बाल्मीकि जुबली हाल और छलेसर परिसर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर और खंदारी स्तिथ समाज कल्याण हॉस्टल को सावित्री बाई फुले भवन नाम दिया गया