Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
DBRAU, Agra semester exam result declared #agra
आगरालीक्स…. डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किए
विवि ने परीक्षा शुरू कराने के बाद एमबीए पार्ट टाइम सेकेंड सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ ही एमबीए पार्ट टाइम फोर्थ सेमेस्टर, एमबीए सेकेंड सेमेस्टर, बीएससी (ऑनर्स) कृषि अष्टम सेमेस्टर, एमएड फोर्थ सेमेस्टर, बैचलर ऑफ साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमकॉम(बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) फर्स्ट सेमेस्टर, एमएससी रसायन विज्ञान सेकेंड सेमेस्टर, बीएससी(वोकेशनल) कंप्यूटर एप्लीकेशन, एमएससी जूलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, बीपीएड सेकेंड सेमेस्टर, एमए भाषाविज्ञान, बीकॉ(ई-कॉम), डीपीएल फ्रेंच, डीपीएल रुसी, बीफार्मा, बीए(ऑनर्स) हिंदी, बीए(ऑनर्स) भाषाविज्ञान, बीए(योग), बीएएलएलबी, बीए वोकेशनल, बीएएमएस, बीबीए(टूरिज्म मैनेजमेंट), बीकॉम वोकेशनल का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।