इंद्रपुरी निवासी डॉ आनंद शर्मा और उनकी पत्नी रतना शर्मा के 23 वर्षीय बेटे अभिषेक शर्मा को ढार्इ् महीने पहले डायरिया हुआ था। इससे उनके पेनक्रियाज में संक्रमण हो गया, इसके लिए आॅपरेशन कराया गया। इसके बाद से अभिषेक शर्मा कोमा में थे, शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
बुखार से लेकर डायरिया से घातक
बुखार और डायरिया को हल्के में लिया जाता है। मगर कई बार यह जानलेवा हो सकता है। तीन दिन तक बुखार और डायरिया सही न होने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए, इससे तमाम जानें बच सकती हैं।
Leave a comment