Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Dense fog likely to occur in Agra with mild winter…know the temperature here…#agranews
आगरालीक्स…(10 January 2022 Agra News) आगरा में गलनभरी सर्दी के साथ घना कोहरा छाने की संभावना. कल से बदल सकता है और मौसम. तापमान में आएगी और कमी….
गलनभरी सर्दी ने छुडाई कंपकंपी
आगरा में इस समय गलनभरी सर्दी पड़ रही है. इस सर्दी को और इजाफा अब कोहरा भी दे सकता है. सोमवार को बारिश तो नहीं हुई लेकिन सुबह से बादलों का डेरा लगा रहा. गलनभरी सर्दी के कारण लोगों की कंपकंपी छूटती रही. दोपहर के समय धूप भी निकली जो कि लोगों के लिए काफी राहतभरी रही. हालांकि गलन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई. इसका असर तापमान पर भी देखा गया. आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान में रविवार की अपेक्षा 5 डिग्री तक कम रहा. रविवार तक आगरा का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के पास तक था जो कि शनिवार को 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि अभी ये सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.
घना कोहरा छाएगा, तापमान और होगा कम
आगरा में गलनभरी सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगरा में कल से घना कोहरा छा सकता है. इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक आने वाले दिनों में पहुंच सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.