Saturday , 19 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Dense fog, melting and cold wave will remain for a week in Agra# Agra News
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Dense fog, melting and cold wave will remain for a week in Agra# Agra News

आगरालीक्स…सुबह घना कोहरा, दिन में हल्की धूप, शाम होते ही गलन और पूरे दिन शीतलहर..चिल्ला जाड़ा…आगरा में आगे एक सप्ताह तक ऐसा ही रहने वाला है मौसम.

पारा लगातार गिरने से बढ़ रही गलन
शहर में लगातार चल रही शीतलहर से जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. गलन भरी सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सर्द हवाओं के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. पारा लगातार गिर रहा है जिसके कारण गलन बढ़ गयी है. दिन में हालांकि धूप निकल रही है लेकिन पर सर्दी से निजात नहीं दिला पा रही है. शहर में शनिवार को दिन की शुरुआत कोहरा से हुई, हालांकि कहीं-कहीं कोहरा घना भी था. शहर में कई जगह ऐसा भी देखने को मिला कि कहीं कोहरा था तो कहीं धूप निकली हुई थी. सुबह दस बजे कोहरा पूरी तरह साफ हो गया और धूप निकल आयी.

शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. ताजमहल भी नहीं दिखाई दिया.

ये रहा तापमान
शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 21.2 नजर आया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री नीचे 7.3 तक रहा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि रात को न्यूनतम तापमान शुक्रवार की तरह ही 3 से 4 डिग्री तक रह सकता है. शहर में शीतलहर के चलते सामान्य दिनचर्या पर असर पड़ा है. सर्दी के चलते सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति प्रभावित हो रही है लेकिन निजी कार्यालयों में लोग पहुंच रहे हैं. जो लोग कार्यालयों में पहुंच रहे हैं वे हीटर का सहारा ले रहे हैं या फिर बाहर निकलकर धूप का आनंद उठा रहे हैं जिससे कामकाम प्रभावित हो रहा है.

शनिवार को कई जगह अलाव सेकते नजर आए लोग.

एक सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम
इंडियन मे​टरियोलोजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक आगरा में गलनभरी सर्दी रहेगी. सुबह घना कोहरा छाएगा तो दोपहर में धूप और शाम को गलनभरी सर्दी रहेगी. पूरे दिन शीतलहर चलने के कारण लोगों को एक सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के कारण यहां पर गलनभरी सर्दी पड़ रही है.

IMD के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान

16-Jan6.020.0Dense or Very Dense Fog with cold day conditions
17-Jan6.021.0Cold Day
18-Jan7.020.0Fog/mist in the morning and mainly clear sky later
19-Jan5.020.0Fog/mist in the morning and mainly clear sky later
20-Jan6.022.0Fog/mist in the morning and mainly clear sky later
21-Jan5.021.0Fog or Mist
22-Jan5.021.0Fog or Mist

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भीषण गर्मी, प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 19th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …Agra News : 19 अप्रैल का प्रेस रिव्यू टैरिफ चिंता के...

बिगलीक्स

Agra News: GRP arrested a thief with jewellery worth Rs 10 lakh from Agra Cantt…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी...

बिगलीक्स

Agra News: After five years, the monthly school fees of a child will be 8 to 10 thousand…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हर साल कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूल 10 से 15 प्रतिशत...

error: Content is protected !!