आगरालीक्स…(.Agra News 21st February 2022 ) आगरा में डायरेक्टर लव रंजन की शादी में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, रकुलप्रीत ने जमकर डांस किया, जानें लव रंजन और अलीशा वैद की शादी में क्या रहा खास।
प्यार का पंचनामा से 2011 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले डायरेक्टर लव रंजन मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने कॉलेज की फ्रेंड अलीशा वैद से 20 फरवरी को आगरा के ओवराय अमर विलास में शादी की। तीन दिन तक शादी समारोह चला। 20 फरवरी को शादी की रस्मे हुई।

पुराने गानों पर थिरके सितारे
आगरा में डायरेक्टर लव रंजन और अलीशा वैद की शादी में रणबीर कपूर से लेकर प्रीतम, रकुलप्रीत सहित बॉलीवुड स्टार पुराने गानों पर थिरके। बंटी बबली फेम मिलन बैंड की धुन पर बॉलीवुड के सितारों ने जमकर मस्ती की, मेरा जूता है जापानी, ये देश है वीर जवानों का, सहित पुराने गानों पर जमकर मस्ती की।

घोड़ी पर सगुन, बुलट पर निकली बारात
सुबह शादी की रस्में हुई। दोपहर में होटल के अंदर ही बारात चढ़ी, सगुन के लिए घोड़ी पर लव रंजन बैठे, इसके बाद बुलट पर बैठ गए और बारात चढ़ी करीब दो घंटे तक होटल में बारात चढ़ी और जमकर मस्ती की।