Discussion in the markets regarding relief in weekly closure#agranews
आगरालीक्स(10th August 2021 Agra News)…. आगरा में साप्ताहिक बंदी में राहत को लेकर बाजारों में चर्चाओं का दौर तेज। प्रदेश सरकार बोली…
बाजारों में चर्चाओं का दौर
लॉकडाउन के बाद धीरे—धीरे बाजार खुले हैं। आगरा में करीब दो महीने से दो दिन की साप्ताहिक बंदी चल रही है। शनिवार—रविवार को बाजार बंद रहते हैं। अब त्योहार आने वाला है। ऐसे में बाजार पटरी पर लौट रहा है। लेकिन व्यापारी लगातार दो दिन की साप्ताहिक बंदी में राहत देने की मांग कर रहे हैं। बीते सोमवार से बाजारों में चर्चा का दौर है। सभी बंदी में राहत देने की बात कह रहे हैं।
फोन कर ले रहे जानकारी
व्यापारी एक दूसरे को फोन कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि साप्ताहिक बंदी में राहत मिल गई क्या। कुछ तो हां कहते हैं तो कुछ बोलते हैं ऐसा कोई फैसला नहीं आया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया कि उनके पास भी कई व्यापारियों के फोन आए। सब यही पूछते हैं कि बंदी में कुछ राहत मिली क्या। वह यही कहते हैं कि अभी ऐसा कुछ नहीं है।
यूपी सरकार बोली, विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर करेंगे फैसला
आईसीएमआर ने अगस्त के अंत से सितंबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई है। इसके बाद से ही प्रदेश सरकार सतर्कता बरतने को अपील कर रही है। हालांकि अभी कुछ ही जगह पर कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। प्रदेश सरकार का कहना है कि बंदी में राहत का निर्णय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही लेंगे। मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि तीसरी लहर की आशंका खत्म होने के बाद ही साप्ताहिक बंदी में राहत को लेकर फैसला किया जाएगा।