आगरालीक्स….(22 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों से हर महीने मिलेंगे डीएम और एसएसपी. व्यापारियों की समस्याओं को लेकर करेंगे बैठक. ये निर्णय लिए गए
व्यापारियों ने की थी मांग
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से हम मुख्यमंत्री से ट्वीटर के माध्यम से मांग कर रहे थे कि जिस तरह से हर माह उधोग बंधु की बैठक होती है उसी तरह एक बैठक व्यापारियों और शासन प्रशासन की हर महीने होनी चाहिये। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित बैठक में सभी प्रदेश के जिलों में डी एम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कहा है कि प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें. मुख्यमंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है आगरा व्यापार मंडल तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता है.
व्यापारियों ने कहा नहीं पड़ेगा भटकना
इधर व्यापारियों ने कहा कि इससे व्यापारियों को समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इससे व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा. आपसी मतभेद समाप्त होंगे नजदीकीयां बढ़ेगी और जो व्यापारियों और शासन प्रशासन के बीच भय और संकोच का माहौल है वह आपसी तालमेल आत्मीयता का वातावरण बनेगा जिससे उनकी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान होगा और प्रदेश में व्यापारियों का होने वाले यदा-कदा शोषण पर लगाम लगेंगी। जल्द ही आगरा व्यापार मंडल एक आम बैठक व्यापारियों और शासन प्रशासन कराने का प्रयास करेंगा जिससे ऐसी बैठकों की शुरुआत हो।
आभार जताने वालों में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, महामंत्री संगठन कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल,
उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, मंत्री संदीप गुप्ता, राजेश सिंघल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रामकुमार गोयल, आशीष शर्मा, महेश चंद अग्रवाल, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल शामिल रहे.