आगरा विवि के डिग्री सेक्शन में प्रवेश पर रोक
आगरालीक्स… आगरा यूनिवर्सिटी में बडा निर्णय लिया गया है, डिग्री के लिए छात्रों से वसूली की शिकायतों के बाद एक पूर्व कर्मचारी और छात्र नेताओं के डिग्री सेक्शन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
विवि के छात्र डिग्री के लिए चक्कर लगाकर परेशान हैं, इन्हें आवेदन से कई साल बाद भी डिग्री नहीं मिल रही है। ऐसे में विवि में दलाल सक्रिय हो गए हैं, ये 10 से 20 हजार रुपये लेकर डिग्री दिलवा रहे हैं। इससे विवि की बदनामी हो रही है। इस तरह की शिकायतें आए दिन आने के बाद विवि प्रशासन ने बडा फैसला लिया है।
छात्र नेता और पूर्व कर्मचारी के डिग्री सेक्शन में प्रवेश पर रोक
विवि में 23 अगस्त को समीक्षा बैठक में डिग्री सेक्शन में पूर्व कर्मचारी और छात्र नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कर्मचारी सुमित चौधरी, पूर्व कर्मचारी बल्देव स्वरुप भटनागर, छात्र नेता कुनाल दिवाकर, अमित राज डिग्री सेक्शन में नहीं जा सकेंगे। जिन कर्मचारियों की डिग्री सेक्शन में डयूटी लगाई गई है वे ही डिग्री सेक्शन में प्रवेश कर सकेंगे।