Thursday , 20 March 2025
Home बिगलीक्स DR BR Ambedkar Univ. Agra student union election postponed, Ladhicharge & FIR lodged
बिगलीक्स

DR BR Ambedkar Univ. Agra student union election postponed, Ladhicharge & FIR lodged

आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि में आत्महत्या करने को छात्र नेता टंकी पर चढ गए, चुनाव स्थगित करना पडा, लाठीचार्ज हुआ और 25 छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंबेडकर विवि के छात्र संघ चुनाव 12 नवंबर को हैं, सात नवंबर को नामांकन हुए। रात को नामांकन पत्रों की जांच के बाद एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी दीप आशुतोष विमल सहित प्रमुख दावेदारों के नामांकन निरस्त हो गए। इस पर मंगलवार सुबह एनएसयूआई कार्यकर्ता विवि के खंदारी परिसर पहुंचे, पुलिस और विवि अधिकारियों को धक्का मारते हुए छात्र नेता खंदारी परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ गए और

stee 3
एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पीटा
चुनाव स्थगित होने की घोषणा पर अभाविप कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल ऑफ लाइफ साइंस में हंगामा और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता टंकी पर चढ़ने लगे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने खंदारी कैंपस के बाहर रोड जाम कर दिया। इसके बाद सभी थाना हरीपर्वत पहुंचे। यहां उन्होंने एमजी रोड जाम कर दिया। करीब 20 मिनट तक रोड जाम रहा।
चीफ प्रॉक्टर को दौडाया
अभाविप कार्यकर्ता रात को कैंडल मार्च निकालने कुलपति आवास पहुंचे। गेट बंद होने कुछ छात्र किसी तरह अंदर पहुंचे और गेट खोल दिया। सभी छात्र अंदर घुस आए और कुलपति आवास के बाहर मोमबत्ती जला दीं। आवास के बाहर भीड़ देख वहां से गुजर रहे चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव रुक गए। छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर को देखते ही उनसे अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। चीफ प्रॉक्टर ने इसकी जानकारी थाना न्यू आगरा को दी है।
stee 2इन पर हुआ मुकदमा
चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार सुबह एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह, मनीष गौतम, धर्मेद्र चाहर करीब 20 छात्रों के साथ जबरन खंदारी परिसर में घुसने लगे। अंदर जाकर इन्होंने छात्र दीप आशुतोष, सर्वेश यादव, जीतेश कुमार व अखिलेंद्र को टंकी पर चढ़वा दिया। टंकी पर चढे़ छात्र आत्महत्या की धमकी देते हुए विवि के अधिकारियों को धमकाते रहे। उनके इस कृत्य से चुनाव प्रक्रिया बाधित हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र नेताओं पर धारा 144 का उल्लंघन, छात्रों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, शांति भंग आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra Manav Sharma Death Case : NBW against wife Nikita & Father in Law#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी से...

बिगलीक्स

Agra News : 88.95 KM long 11 new Agra Metro corridor, Full detail#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में हर जगह से मेट्रो मिलेगी। 88.95...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 200 note found in Copy during UP board evaluation#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12...

बिगलीक्स

Agra News : Hospitals in Basement may be closed#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . आगरा में बेसमेंट में चल रहे हॉस्पिटल बंद...

error: Content is protected !!