Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
Earthquake tremors in Gujarat’s Surat, no loss of life or property, panic among people
नईदिल्लीलीक्स…तुर्की में भूकंप से तबाही के बाद शनिवार को गुजरात के सूरत शहर में भी भूकंप। भूकंप की तीव्रता कम रही। लोगों में दहशत व्याप्त।
भूकंप 5.2 किमी की गहराई में दर्ज किया
सूरत शहर में आज भूकंप के हलके झटका महसूस होने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। सूरत के जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था और इस भूकंप का केंद्र अरब सागर में था।
भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। इस भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि लोगों में दहशत का माहौल है।
गुजरात में भूकंप का खतरा ज्यादा
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार राज्य में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है। गुजरात को भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में रखा गया है।