आगरालीक्स ..आगरा में 29 जुलाई केा रोजगार मेला लगेगा, सात कंपनियां 650 पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी, जाने प्रक्रिया
सहायक निदेशक सेवायोजन एपी शुक्ला ने बताया कि साईं का तकिया स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर 29 जुलाई को एक दिवसीय आनलाइन रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसमें सात कंपनियां 650 से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगीं।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआइसी डॉट इन पर आनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पोर्टल पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लॉगिन एकाउंट (जॉब सीकर) में जाकर बाई ओर आवेदित नौकरियां पर क्लिक कर रोजगार मेला रिक्तियां प्रदर्शित करें, पर क्लिक कर रोजगार मेला आइडी 3130 पर जॉब फेयर में पहुंचेंगे। वहां जिले के लिए विभिन्न कंपनियों के पदों का विवरण, वेतन, शैक्षिक योग्यता, मेले का दिनांक आदि अपनी योग्यतानुसार देखकर आनलाइन आवेदन करें। इसे मेले से एक दिन पहले तक भरा जा सता है। इसके बाद अभ्यर्थियों का टेलीफोनिक व वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।
नीचे किए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कराएं
https://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx